सीजेआई एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने गुरूवार को लखीमपुर खीरी की घटना के मामले में सुनवाई की। अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बात की भी जानकारी दे कि उसने इस मामले में किस तरह की न्यायिक जांच बैठाई है।
कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा- आपने कितने लोगों को गिरफ़्तार किया?
- देश
- |
- 8 Oct, 2021
तमाम विरोधी सियासी दलों के नेताओं के साथ ही आम लोगों ने भी पूछा है कि आख़िर केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार इस मामले में अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं।

चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत वाली इस घटना को लेकर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में है।
सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि वे अभियुक्त कौन हैं, जिनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है।