उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना बीजेपी को उत्तर प्रदेश ही नहीं, इसके पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी भारी पड़ सकती है। इस घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों के साथ ही उत्तराखंड के तराई वाले इलाक़े के किसानों में भी जबरदस्त ग़ुस्सा है और वे सड़क पर उतर आए हैं।
यूपी ही नहीं उत्तराखंड में भी होगा बीजेपी को राजनीतिक नुक़सान?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Oct, 2021

लखीमपुर खीरी के इस वाक़ये ने किसान आंदोलन की चिंगारी को और ज़्यादा भड़का दिया है और विपक्षी दल मोदी, योगी सरकार और बीजेपी पर बुरी तरह हमलावर हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 5 महीने के अंदर चुनाव होने हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस वाक़ये को जिस तरह विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाया है, उससे निपट पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।