कई राज्यों में सियासी मुश्किलों से दो-चार हो रही कांग्रेस ने एलान किया है कि असम में वह ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़) के साथ ‘महाजोत’ यानी महागठबंधन में नहीं रहेगी। ‘महाजोत’ में एआईयूडीएफ़ ही कांग्रेस का सबसे बड़ा सहयोगी दल था। ऐसे में आख़िर क्या वजह रही कि कांग्रेस ने उसका साथ छोड़ने का फ़ैसला किया।
कांग्रेस ने आख़िर क्यों तोड़ दिया अजमल के साथ गठबंधन?
- असम
- |
- |
- 29 Mar, 2025

कांग्रेस ने जो वजह बताई है, वह आसानी से गले नहीं उतरती। क्या कांग्रेस ने यह बात बहाने के तौर पर कही है। क्या वह एआईयूडीएफ़ से वास्तव में अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी।
गुवाहाटी में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चार घंटे तक चली बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। यानी कि इस फ़ैसले पर मंथन ख़ूब हुआ। इसके अलावा एक दूसरे सहयोगी दल बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ़) के साथ गठबंधन रखा जाए या नहीं, इस बारे में फ़ैसला हाईकमान पर छोड़ दिया गया।
साथ छोड़ने के पीछे वजह कांग्रेस ने ये बताई है कि एआईयूडीएफ़ के नेता लगातार बीजेपी की तारीफ़ कर रहे थे।