कई राज्यों में सियासी मुश्किलों से दो-चार हो रही कांग्रेस ने एलान किया है कि असम में वह ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़) के साथ ‘महाजोत’ यानी महागठबंधन में नहीं रहेगी। ‘महाजोत’ में एआईयूडीएफ़ ही कांग्रेस का सबसे बड़ा सहयोगी दल था। ऐसे में आख़िर क्या वजह रही कि कांग्रेस ने उसका साथ छोड़ने का फ़ैसला किया।