अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता में काबिज होने का सपना पूरा करने जा रहे तालिबान को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोरदार चुनौती मिली है। गुरूवार को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी आईएस के गुट इसलामिक स्टेट ऑफ़ खोरासान या आईएस (के) ने ली है। बर्बरता का इतिहास रखने वाले तालिबान ने इसे आतंकवादी संगठन बताया है। आईएस (के) आईएसआईएस का ही विस्तार है।
तालिबान-आईएस ख़ोरासान के बीच आख़िर झगड़ा क्या है?
- दुनिया
- |
- |
- 27 Aug, 2021

गुरूवार को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी आईएस के गुट इसलामिक स्टेट ऑफ़ खोरासान या आईएस (के) ने ली है।
सवाल यह है कि क्या आईएस (के) तालिबान के लिए कोई चुनौती बनेगा। इन दोनों के बीच में आख़िर झगड़ा क्या है, इसे भी समझना होगा।
आईएसआईएस की ओर से अल नाभा नाम के अख़बार में लिखे गए एक हालिया संपादकीय में ‘नए तालिबान’ की आलोचना की गई है और कहा गया है कि वह अमेरिका का प्रतिनिधि है।