उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार से रौंदकर मारे गए चार किसानों की ऑटोप्सी रिपोर्ट आ गई है। इसमें कहा गया है कि उनकी मौत सदमे, ज़्यादा ख़ून बहने के कारण हुई है। इसमें यह भी कहा गया है कि गोली लगने का निशान नहीं मिला है। किसान आरोप लगाते रहे हैं कि गाड़ी से कुचलने के बाद आरोपी ने गोली चलाई थी।
लखीमपुर- किसानों की मौत सदमे, ज़्यादा ख़ून बहने से, गोली के घाव नहीं: ऑटोप्सी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Oct, 2021
लखीमपर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदे जाने के आरोपों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी किस आधार पर खारिज कर रहे हैं? आख़िर ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का क्या कारण सामने आया?

लखीमपुर खीरी में रविवार को 8 लोग मारे गए थे। इसमें से चार किसान थे और किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने उन्हें कार से कुचला। बाक़ी के चार लोग हिंसा में मारे गए। किसानों ने तो यह आरोप लगाया था कि एक किसान की मौत गोली लगने से हुई है। हालाँकि पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार करती रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तो इससे भी इनकार करते रहे हैं कि उनके बेटे मोनू ने किसी को कुचला है। उन्होंने तो यहाँ तक दावा किया है कि उनका बेटा घटनास्थल पर था ही नहीं।