loader

लखीमपुर: प्रियंका ने पीएम मोदी से पूछा- क्या आपने ये वीडियो देखा?

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में बीजेपी पर लगातार हमलावर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है। लखीमपुर खीरी के मामले में 24 घंटे से ज़्यादा वक़्त तक उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में रहने वालीं प्रियंका ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्या उन्होंने उस वीडियो को देखा है, जिसमें एक थार गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जा रही है। 

प्रियंका ने यह वीडियो अपने मोबाइल पर प्ले करके दिखाया है। प्रियंका वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी से कहती हैं कि यह वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलते हुए दिखाता है। 

कांग्रेस महासचिव आगे कहती हैं, “इस वीडियो को देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है और इस लड़के को अभी तक गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया है।” 

ताज़ा ख़बरें

बताना होगा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से कथित रूप से किसानों को रौंद दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 किसान भी शामिल हैं। 

प्रियंका ने कहा, “मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने हिरासत में बिना किसी ऑर्डर के, बिना किसी एफ़आईआर के रखा है, मैं जानना चाहती हूं कि ये आदमी आज़ाद क्यों है।” 

यहां बताना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में हैं और आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। प्रियंका ने इस कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी जी, याद रखिए कि आज़ादी हमें किसानों ने दिलाई थी, आज भी इस देश की सुरक्षा किसानों के बेटे करते हैं।” 

Lakhimpur kheri violence priyanka questions to PM modi - Satya Hindi
आशीष मिश्रा। फ़ोटो क्रेडिट- एनडीटीवी वीडियो ग्रैब।

‘लखीमपुर आएं प्रधानमंत्री’

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ज़मीन को सींचने के काम में जुटीं प्रियंका ने कहा, “किसान महीनों से त्रस्त है, वह अपनी आवाज़ उठा रहा है और आप उसे नकार रहे हैं।” प्रियंका ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह लखीमपुर आएं और देश के अन्नदाता किसान की पीड़ा समझें। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

कब होगी गिरफ़्तारी?

लखीमपुर खीरी की घटना के बाद एक सवाल आम लोगों की जुबां पर है कि आख़िर आरोपी मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी कब होगी। उत्तर प्रदेश की पुलिस, तमाम ख़ुफ़िया एजेंसियां अब तक मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा का पता नहीं लगा सकी हैं, जबकि वह खुलेआम मीडिया को बाइट दे रहे हैं। 

यह वास्तव में हैरानी की बात है कि योगी सरकार की पुलिस आख़िर उन तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है। ऐसा क्या उनके पिता के सियासी रसूख की वजह से हो रहा है, यह सवाल ज़रूर उठता है।  

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने विपक्ष के किसी भी नेता को लखीमपुर पहुंचने से रोकने में पूरी ताक़त झोंक रखी है लेकिन थोड़ी सी ताक़त का इस्तेमाल वह मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी के लिए करे तो क्या वह जेल की सलाखों से बचकर रह सकता है?

नेताओं को पहुंचने से रोका

बताना होगा कि कई सियासी दलों के नेताओं ने सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश की लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। इनमें प्रियंका गांधी वाड्रा, एसपी के मुखिया अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव आदि नेता शामिल रहे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा को भी लखनऊ में हवाई हड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। इसे लेकर इन तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें