उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। उनका इलाज डॉक्टरों का एक पैनल करेगा। पुलिस ने पहले ही कहा था कि डेंगू के संदिग्ध लक्षणों के बाद सरकारी अस्पताल में इलाज कराए जाने की संभावना है।
लखीमपुर: गिरफ़्तार मंत्री के बेटे को डेंगू, अस्पताल जे जाए गए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Oct, 2021
पुलिस क्यों कह रही है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने के आरोप में गिरफ़्तार मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराने की ज़रूरत पड़ सकती है?

लखीमपुर खीरी में हिंसा का यह वह मामला है जिसमें 3 अक्टूबर को 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि तीन गाड़ियों के एक काफिले ने प्रदर्शन करने वाले किसानों को रौंद दिया था। इसमें अजय मिश्रा की एक महिंद्रा थार भी शामिल थी। आरोप सीधे तौर पर मंत्री के बेटे आशीष पर लगा कि उन्होंने कथित तौर पर गाड़ी चढ़ाई।