उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। उनका इलाज डॉक्टरों का एक पैनल करेगा। पुलिस ने पहले ही कहा था कि डेंगू के संदिग्ध लक्षणों के बाद सरकारी अस्पताल में इलाज कराए जाने की संभावना है।