किसान नेता राकेश टिकैत के भावुक होने वाले वीडियो के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन जोर पकड़ रहा है। शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में हज़ारों की संख्या में लोग जुटे और आंदोलन को जारी रखने का फ़ैसला लिया।
मुज़फ्फरनगर में किसान महापंचायत, जुटे हज़ारों लोग
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Jan, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत के भावुक होने वाले वीडियो के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन जोर पकड़ रहा है।

किसानों को हटाने के लिए जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार शाम को ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर फ़ोर्स लगाई तो किसान नेता राकेश टिकैत इसके विरोध में खड़े हो गए। टिकैत ने कहा कि किसानों को मारने की साज़िश हो रही है और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। टिकैत के भावुक होने का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इतना जबरदस्त असर हुआ कि 24 घंटे से कम वक़्त में ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर हज़ारों की संख्या में किसान इकट्ठा हो गए।