loader

यूपी: बीजेपी सांसद कौशल की बहू ने की ख़ुदकुशी की कोशिश

उत्तर प्रदेश की मोहन लाल गंज सीट से बीजेपी के सांसद कौशल किशोर के परिवार में चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। सांसद की बहू अंकिता ने रविवार रात को ख़ुदकुशी की कोशिश की और दो वीडियो भी जारी किए हैं। अंकिता को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। अंकिता ने सांसद के घर के बाहर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की। 

यह मामला तब चर्चा में आया था जब सांसद के बेटे आयुष पर गोली लगने की ख़बर आई थी और कहा गया था कि आयुष ने ख़ुद पर गोली चलवाई है। लेकिन आयुष ने इससे इनकार किया था। 

ताज़ा ख़बरें

जारी किए गए एक वीडियो में अंकिता रोते हुए कहती है, “मैं जा रही हूं, पर तुम याद रखोगे। मैं तुम्हारे साथ खड़ी रही। तुम कहते थे तुम्हारे घरवाले तुम्हें प्यार नहीं करते। मेरे मरने की वजह तुम हो आयुष, तुम्हारे घर वाले हैं। मैं कितना लड़ूं तुमसे क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद हैं और मां विधायक हैं। मैं तुम्हें किसी को हाथ तक नहीं लगाने देती थी। तुम लोगों ने मेरी जिंदगी ख़राब की।” 

अंकिता कहती है कि आयुष अगर तुम्हारे घरवालों ने यही करना था तो फिर शादी के लिए हां क्यों की थी। अंकिता ने पहले कहा था कि आयुष उससे मारपीट करता था और टॉर्चर करता था। 

kaushal kishore son wife ankita commits suscide - Satya Hindi
आयुष किशोर।

इससे पहले सांसद के बेटे आयुष का वीडियो सामने आया था। वीडियो में आयुष ने कहा था कि उसने अपने मां-बाप से लड़कर अंकिता से शादी की थी। आयुष ने कहा था कि उसे हनी ट्रैप में फंसाया गया है और अंकिता ने कई और लोगों को भी फंसाया है। 

आयुष के बड़े भाई विकास किशोर ने कहा है कि अंकिता आयुष को प्रताड़ित कर रही थी और उसकी हत्या करने की योजना भी बनाई थी। लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद वह उल्टा ही उन्हें फंसा रही है। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

हमारी बहू नहीं: कौशल किशोर 

इस मामले में सांसद कौशल किशोर ने ‘आज तक’ से कहा कि अंकिता उनकी बहू नहीं है क्योंकि आयुष और अंकिता की शादी उन लोगों ने नहीं की बल्कि उन लोगों ने अपनी मर्जी से शायद की है। उन्होंने कहा कि अंकिता कुछ लोगों के इशारे पर उनकी और उनकी पत्नी की छवि को धूमिल कर रही है। सांसद ने कहा कि उन्होंने आयुष को बेदख़ल कर दिया है और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। 

आयुष और अंकिता के बयानों के बाद यह मामला उलझता चला जा रहा है और अब देखना होगा कि क्या दोनों के बीच कोई सुलह हो पाती है या नहीं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें