उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िले में किसान अब शवों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई करने सहित उनकी दूसरी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक वे वहाँ से नहीं हटेंगे। वे एक दिन पहले यानी रविवार को प्रदर्शन करने के दौरान कथित रूप से कार से रौंद कर 4 किसानों के मार दिए जाने के ख़िलाफ़ आक्रोशित हैं।
लखीमपुर खीरी में शव के साथ धरने पर बैठे किसान, कार्रवाई की मांग
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लखीमपुर में किसान अब शवों को लेकर धरने पर क्यों बैठे हैं? जानिए, किसानों की क्या हैं मांगें और क्यों अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं।

आरोप है कि लखीमपुर सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की कार ने उन्हें कुचल दिया। रिपोर्ट है कि 4 किसानों की मौत कार से कुचलकर हुई है जबकि हिंसा में चार अन्य लोगों की मौत हो गई। उसमें कई अन्य लोग घायल हुए हैं।