उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हैवानियत की हदें पार करते हुए चार लोगों ने एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे बुरी तरह जख़्मी कर दिया। दो हफ्ते पहली हुई इस घटना में पीड़ित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी। पहले दिन से घटना को नकारने, फिर छिपाने और अब कमतर बताने में जुटी यूपी सरकार अब कह रही है कि मृतक लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई है।