loader

देवता पर बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफ़आईआर के आदेश

उत्तर प्रदेश के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफ़आईआर दर्ज की जाएगी। लखनऊ की एक अदालत ने इसके लिए आदेश दिया है। यह कार्रवाई हिंदू देवी-देवता के ख़िलाफ़ विवादास्पद बयान के लिए की जा रही है। 

लखनऊ की एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन को देवी लक्ष्मी के खिलाफ एक बयान से हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

ताज़ा ख़बरें

यह कार्रवाई रागिनी रस्तोगी नाम की एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद की जा रही है। उनका आरोप है कि पिछले साल 15 नवंबर को अखबारों में छपे स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उस बयान को पोस्ट किया था। उनकी शिकायत के अनुसार, मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में देवी लक्ष्मी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था।

मौर्य ने पिछले साल जब यह बयान दिया था तब वह समाजवादी पार्टी में थे। इसको लेकर सपा में भी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। तब सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इसे उनका निजी विचार बताया था और पार्टी को उनके बयान से किनारा कर लिया था। उन्होंने कहा था कि सपा सभी धर्मों को मानती है। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी स्वामी प्रसाद के बयान को बकवास बताया था। तब सपा में रहे मनोज पांडेय ने कहा था कि 'जब 2017 से लेकर 2022 तक वह सत्ता की मलाई चाट रहे थे, केसरिया पहन कर उचक-उचक के जो नारे लगा रहे थे, उसे प्रदेश के लोगों ने देखा है। सपा का उनके बयानों से कोई लेना देना नहीं है।'

शिकायत में कहा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसके पहले भी कई बार हिंदू धर्म व हिंदुत्व का अपमान करने वाला वक्तव्य देकर हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएँ आहत की हैं। इसमें यह भी कहा गया कि मौर्य जानबूझकर लगातार देश और समाज के वर्गों को तोड़कर विद्वेष फैलाने का आपराधिक षड्यंत्र रच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मौर्य ने कई मौकों पर इसी तरह के बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।

विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने मौर्य के खिलाफ एक्स के साथ-साथ मीडिया में दिए गए बयान पर जांच का आदेश दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें