उत्तर प्रदेश की सियासत में ख़ुद को मज़बूत करने में जुटी कांग्रेस ‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ के नारे के साथ चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है। इस नारे के जरिये वह योगी सरकार की विफलताओं के बारे में जनता को बताएगी। इसके लिए पार्टी पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण कैंप लगाने जा रही है।
‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ के नारे के साथ चुनावी बिगुल फूंकेगी कांग्रेस
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Aug, 2021
उत्तर प्रदेश की सियासत में ख़ुद को मज़बूत करने में जुटी कांग्रेस ‘किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश’ के नारे के साथ चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है।

इन प्रशिक्षण कैंप के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि बीते 32 सालों के दौरान उत्तर प्रदेश के हालात किस तरह ख़राब होते गए हैं। बता दें कि कांग्रेस 1989 के बाद से ही सूबे की सत्ता से बाहर है और मौजूदा वक़्त में वह बेहद कमज़ोर हो चुकी है।