केंद्र सरकार के ही आँकड़े बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम आँकड़े दर्ज किए जाने का पोल खोलते हैं। सरकारी एजेंसी है इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर। इसी ने सीरो सर्वे कराया है। इसी सीरो सर्वे की रिपोर्ट को आधार माना जाए तो संक्रमण का हर एक मामला दर्ज हुआ तो बिहार में 134, यूपी में 100 और मध्य प्रदेश में 86 संक्रमित लोग छुट गए। अब आँकड़े छुपाने का आरोप लगाएँ या कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था का नतीजा होना बताएँ? आँकड़े तो झूठ नहीं ही बोलेंगे!