कांग्रेस पार्टी ने यह साफ़ कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी के साथ कोई चुनाव पूर्व समझौता नहीं करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद ने रविवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आज़ाद का यह बयान सप-बसपा गठबंधन के एलान के एक दिन बाद ही आया है। सप-बसपा ने कांग्रेस को अपने गठबंधन में शामिल नहीं किया, हालाँकि उसके लिए दो सीटें छोड़ ज़रूर दीं।
यूपी में कांग्रेस अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
- चुनाव 2019
- |
- 13 Jan, 2019
कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश मे किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
