कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को निधन हो गया है। त्यागी कांग्रेस के जाने-पहचाने चेहरे थे और टीवी चैनलों पर होने वाले चर्चाओं में काफी मुखर रहते थे। इसे नियति का खेल ही कहा जाएगा क्योंकि 4 घंटे पहले ही उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस बात की सूचना दी थी कि वह 5 बजे आज तक चैनल पर होने वाली डिबेट में आएंगे और वह इस डिबेट में शामिल भी हुए थे।