केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े की मांग को लेकर दिल्ली से लखनऊ तक जोरदार हंगामा हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर शोरगुल के बाद लखनऊ में कांग्रेस और सपा के नेता सड़क पर उतरे हैं।
लखनऊ में सड़क पर उतरे कांग्रेसी-सपाई, टेनी के इस्तीफ़े की मांग
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Dec, 2021
लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की रिपोर्टआने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में सड़क पर उतरे पार्टी नेताओं ने टेनी को बर्खास्त करो के नारे लगाए। उन्होंने हाथों में इस मांग को लेकर लिखे गए पोस्टर भी लगाए थे।
सपा कार्यकर्ताओं ने भी टेनी को केंद्र सरकार से हटाए जाने की मांग उठाई और प्रदर्शन किया।