उत्तर प्रदेश में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में वैसे तो बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने पूरी ताक़त लगा रखी है पर सबसे ज़्यादा हलचल दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के खेमों में नज़र आ रही है। हर चुनाव को गंभीरता से लेने वाली बीजेपी ने इस बार भी अन्य दलों के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा ताक़त लगा रखी है।
यूपी पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने क्यों झोंकी पूरी ताक़त?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Apr, 2021

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में वैसे तो बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने पूरी ताक़त लगा रखी है पर सबसे ज़्यादा हलचल दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के खेमों में नज़र आ रही है।
आगामी विधानसभा चुनावों में ख़ुद को सत्ता की दावेदार साबित करने में जुटी समाजवादी पार्टी के लिए पंचायत चुनाव करो या मरो की तरह है। पार्टी ने ज़िला स्तर पर बड़े नेताओं को तैनात कर उन्हें सीटें जीतने का लक्ष्य दे रखा है और ख़ुद अखिलेश यादव राजधानी में बैठ कर सीटवार मॉनिटरिंग करने में जुटे हैं। पश्चिम में चल रहे किसान आंदोलन का फ़ायदा उठाने की नीयत से सपा ने पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल से समझौता भी कर रखा है।