कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर खुद अपनी ही पीठ थपाथपा रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को उसके ही मंत्री ने कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश की राजधानी सहित ज्यादातर बड़े शहरों में मरीजों की भारी तादाद के चलते अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं तो मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइन लगी हैं और घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
यूपी: कोरोना की स्थिति भयावह, अस्पताल-श्मशान फुल
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 13 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण से रोकथाम को लेकर खुद अपनी ही पीठ थपाथपा रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को उसके ही मंत्री ने कटघरे में खड़ा कर दिया है।
संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देख सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब को जांच करने से रोक दिया है और सरकारी जांचें भी मुश्किल से हो पा रही हैं। ऐसे हालात होने के बाद भी प्रदेश की योगी सरकार खुद के लिए हार्वर्ड से लेकर तमाम मीडिया संस्थानों में छपी खबरों व रिपोर्टों को दिखाकर बेहतर कोरोना प्रबंधन का दावा कर रही है।