अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के निर्माण के लिए दिए गए 15000 से ज़्यादा दानदाताओं के चेक बाउंस हो गए हैं। इन दानदाताओं ने बैंक चेकों के ज़रिए 22 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। बाउंस होने वाले चेकों में ज़्यादातर दानदाताओं के खाते में पैसा ही नहीं था। मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑडिट में इसका खुलासा हुआ है।