मायावती इस बार जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देंगी। उन्होंने इसकी घोषणा शुक्रवार को की। उन्होंने कहा है कि बीएसपी की इस बार कोशिश होगी कि बाहुबली और माफिया को टिकट नहीं मिले। मायावती ने यह भी साफ़ कर दिया कि इसी वजह से आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक मुख्तार अंसारी की जगह मऊ से बीएसपी के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है।
मायावती बोलीं- बाहुबली, माफिया को टिकट नहीं, मुख्तार अंसारी दरकिनार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Sep, 2021
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा है कि बाहुबली और माफिया को टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने मुख्तार अंसारी का भी टिकट काट दिया है।

इस मामले में मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।