यूपी में भाजपा की आपसी लड़ाई अब सार्वजनिक हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भाजपा के विधायक बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते थे। लेकिन अब वो खुलकर बोल रहे हैं। योगी को लेकर भाजपा में असंतोष बढ़ता जा रहा है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री 27 जुलाई को भाजपा आलाकमान (मोदी-शाह) से दिल्ली में मिलकर अपनी तकलीफों की जानकारी देंगे।