मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाकुंभ को 'सामाजिक समता का महापर्व' कहा है। यूपी सरकार ने महाकुंभ के लिए कुछ पोस्टर भी जारी किए हैं। इनमें से एक पोस्टर में प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में हाल ही में उद्घाटन किए गए निषाद राज पार्क में निषाद राज के साथ भगवान राम की कांस्य प्रतिमा की तस्वीर है। एक अन्य आधिकारिक पोस्टर में प्रयागराज में आयोजित 2019 कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई कर्मचारियों के पैर धोने की तस्वीर है। बीजेपी इससे क्या संकेत देना चाहती है?
दलितों, ओबीसी को रिझाने के लिए महाकुंभ का इस्तेमाल कर रही बीजेपी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 15 Jan, 2025
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को झटका लगने और निषाद पार्टी व अपना दल (सोनेलाल) के बीजेपी से नाराजगी के संकेत के बीच बीजेपी अब क्या रणनीति अपना रही है? जानिए, इसने महाकुंभ में दलितों व ओबीसी को लेकर क्या रणनीति बनाई।

भगवान राम के साथ निषाद राज की प्रतिमा स्थापित करने के फ़ैसले को जाहिर तौर पर निषाद समाज को ध्यान में रखकर लिया गया फ़ैसला माना जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों के पैर धोने वाली तस्वीर को दलितों को लुभाने के तौर पर देखा जा रहा है।