मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महाकुंभ को 'सामाजिक समता का महापर्व' कहा है। यूपी सरकार ने महाकुंभ के लिए कुछ पोस्टर भी जारी किए हैं। इनमें से एक पोस्टर में प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में हाल ही में उद्घाटन किए गए निषाद राज पार्क में निषाद राज के साथ भगवान राम की कांस्य प्रतिमा की तस्वीर है। एक अन्य आधिकारिक पोस्टर में प्रयागराज में आयोजित 2019 कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई कर्मचारियों के पैर धोने की तस्वीर है। बीजेपी इससे क्या संकेत देना चाहती है?