पीएम मोदी ने शनिवार को हरियाणा में धारा 370 के नाम पर वोट मांगे। उनकी रैली कश्मीर के डोडा में भी थी लेकिन वहां उन्होंने इसका कोई जिक्र नहीं किया। हरियाणा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अगर लोगों ने जिताया तो वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू कर देगी। इससे पहले दिन में मोदी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दुर्गा की मूर्ति के सामने गोमाता के बच्चे को प्यार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास में इस गोमाता का जन्म आज ही हुआ है। यह सब अभी चल ही रहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयान के साथ सामने आये। जब से योगी के लिए भाजपा के नेताओं ने ही नेतृत्व की चुनौती पेश की, तभी से योगी भी खुद को कट्टर हिन्दू नेता के रूप में पेश करने में जुटे हुए हैं। इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि मोदी और योगी में कौन कट्टर हिन्दू नेता का मुकाबला चल रहा है।