बीजेपी के लिए देश में सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बाद काफी कुछ बदल चुका है। दिल्ली फ़तेह में सबसे बड़ा किरदार निभाने वाले इस सूबे में सरकार से लेकर संगठन की दिशा व दिशा ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को चिंता में डाल रखा है।
फ़ीडबैक से चकराया आला कमान, यूपी बीजेपी की होगी सर्जरी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 1 Jun, 2021

दो दिनों से यूपी की राजधानी में केंद्रीय नेतृत्व के मंत्रियों व संगठन के आलाधिकारियों के साथ चले मंथन ने चिंता को और गहराने का काम किया है।
दो दिनों से यूपी की राजधानी में केंद्रीय नेतृत्व के मंत्रियों व संगठन के आलाधिकारियों के साथ चले मंथन ने चिंता को और गहराने का काम किया है। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी. एल. संतोष और यूपी के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन सिंह ने दो दिन की बैठकों का दौर समाप्त किया है।
यूं तो बैठक कोरोना संकट में सेवा कार्यों, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करने के साथ पंचायत चुनावों की समीक्षा के लिए बतायी गई, पर इसमें शामिल किए गए लोगों और तौर तरीकों से साफ हो गया है कि बड़ी सर्जरी की तैयारी है। आने वाले दिनों में यूपी मंत्रिमंडल में परिवर्तन से लेकर संगठन में नए चेहरे तक नजर आ सकते हैं।