उत्तर प्रदेश में इन दिनों नए तरह का काम हो रहा है। कहीं पुलिस किसी अंतर धार्मिक शादी के बीच में पहुंचकर उसे रुकवा रही है तो कहीं दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल अंतर धार्मिक शादी करने वालों को धमका रहा है। इसमें आड़ ली जा रही है हाल ही में बनाए गए 'उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020' की।
यूपी: बजरंग दल ने दी हिंदू लड़की को धमकी, मुसलिम पति अरेस्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 Dec, 2020
उत्तर प्रदेश में कहीं पुलिस किसी अंतर धार्मिक शादी के बीच में पहुंचकर उसे रुकवा रही है तो कहीं दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल अंतर धार्मिक शादी करने वालों को धमका रहा है।

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। यहां एक मुसलिम युवक को पुलिस ने इसलिए गिरफ़्तार कर लिया है क्योंकि उसकी शादी एक हिंदू लड़की से हो चुकी थी। मुसलिम युवक के भाई को भी गिरफ़्तार किया गया है। यह गिरफ़्तारी मुरादाबाद के कांठ इलाक़े में हुई है।