अयोध्या में नेपाल से लाई गई दोनों  शालिग्राम शिलाओं को लेकर उत्सव का माहौल है। गुरुवार को वैदिक रीति से पूजा के बाद दोनों शिलाओं को राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट को सौंपने की औपचारिकता पूरी की गई । इस बीच देर रात से ही राम सेवक पुरम में श्रद्धालुओं की भीड़ शिलाओं के पूजन के लिए जुटने लगी। यहां मेले जैसा माहौल है और अयोध्‍या के अलावा बाहर से आने वालों का पहुंचना जारी है। भजन के गीतों के साथ जयश्रीराम के नारों से गूंजते माहौल में कतार लगा कर लोगों को शिलाओं की परिक्रमा व पूजा करते देखा गया ।