अयोध्या में राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा कर इसके गर्भगृह में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 2024 के लोकसभा का चुनावी मुद्दा बनने जा रहा है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने तो अपने भाषणों में इसका ज़िक्र करना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद पार्टी के कार्यक्रम में राम मंदिर के निर्माण को पूरा होने के साथ राम लला को इसमें स्थापित करने का प्रमुखता से ज़िक्र किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके निर्माण को 1 जनवरी तक पूरा होने का भी ऐलान कर दिया। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने ऐलान किया है कि राम मंदिर का भूतल अक्टूबर 2023 में ही तैयार हो जाएगा। उसके बाद दो महीने राम लला की गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी चलेगी। इसी को लेकर अब राम मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण तेज कर दिया है।