केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की रैली में अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण 1 जनवरी, 2024 को पूरा होने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही मंदिर के निर्माण में और तेजी लाने के निर्देश मंदिर निर्माण समिति की बैठक में दिए गए हैं। अभी तक मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का 60 फीसदी काम ही पूरा हुआ है लेकिन मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि निर्माण कार्य तय टाइम स्केल के मुताबिक चल रहा है जो अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।