केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की रैली में अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण 1 जनवरी, 2024 को पूरा होने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही मंदिर के निर्माण में और तेजी लाने के निर्देश मंदिर निर्माण समिति की बैठक में दिए गए हैं। अभी तक मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का 60 फीसदी काम ही पूरा हुआ है लेकिन मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि निर्माण कार्य तय टाइम स्केल के मुताबिक चल रहा है जो अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।
अयोध्या: राम मंदिर के निर्माण में और तेजी लाने के निर्देश
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 16 Jan, 2023

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में करवाने के लिए निर्माण की प्रगति सहित तमाम बातों की समीक्षा की गई।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक, इस समय ग्राउंड फ्लोर पर पिलर खड़े किए जा रहे हैं। 160 पिलर में से 45 पिलर की ऊंचाई 12 फुट पहुंच चुकी है। सभी पिलर पर काम चल रहा है जब सभी पिलर 19 फुट ऊंचे हो जाएंगे तो छत डाल दी जाएगी।
कुल मिलाकर सितंबर-अक्टूबर तक राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने की स्थिति में निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट रखा गया है।