श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा के निर्माण व इसकी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर कार्यक्रम बना रहा है। ट्रस्ट को भरोसा है कि जिस तिथि को गर्भगृह में राम लला की स्थापना होगी लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंच सकती है। अगर कार्यक्रम सुव्यवस्थित नहीं होगा तो अफरा-तफरी में हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि अयोध्या के रामनवमी व परिक्रमा मेला में 40 लाख तक की भीड़ जुटती है और कोई अफरा-तफरी नहीं मचती।
उनका कहना है कि अयोध्या में 5 हजार से ज्यादा मंदिर हैं। ऐसे में भीड़ बंट जाती है लेकिन फिर भी राम मंदिर में दर्शन के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ पहुंच रही है, इसको लेकर ट्रस्ट राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर मजबूत व्यवस्था बनाने को लेकर मंथन कर रहा है।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के परकोटा व यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण इनकी नींव खुदाई के साथ शुरू हो गया है। मंदिर के निर्माण की गति इसके टाइम स्केल के मुताबिक चल रही है और दिसंबर 2023 तक मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया ट्रस्ट की अगली बैठक अब तीन महीने बाद पुन: अयोध्या में ही होगी ।
प्रतिमा को लेकर मंथन
चंपत राय ने बताया कि भव्य राम मंदिर में जिस राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उसके निर्माण को लेकर पिछले दो दिनों से नामी मूर्तिकारों व विशेषज्ञों की टीम ने मंथन कर अपनी रिपोर्ट बैठक में पेश की। उन्होंने बताया कि ओडिशा के मूर्तिकार सुदर्शन साहू, कर्नाटक के मनइया वाडिगेर, पुणे के देगलूरकर व देश के एक नामी चित्रकार की टीम ने मूर्ति निर्माण को लेकर मंथन किया। टीम के मुताबिक राम लला की मूर्ति की ऊंचाई साढ़े आठ फुट होनी चाहिए जिससे श्रद्धालु की आंख व राम लला की मूर्ति की आंख एक सीध में आए। साथ ही राम नवमी को 12 बजे दिन में सूर्य की किरण राम लला पर पड़ सके।
तय होगी प्राण प्रतिष्ठा की तिथि
मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भव्य मंदिर के गर्भ गृह में राम लला को विराजमान करने की तिथि पर भी चर्चा हुई। राय ने बताया कि 14 जनवरी 2024 की मकर संक्राति के शुभ मूहूर्त मे कोई तिथि विद्वान पंडितों से राय लेकर तय की जाएगी। हालांकि उनका कहना था कि विचार यह भी आया है कि दिसंबर 2023 में भी राम लला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है।
अपनी राय बतायें