loader

अयोध्या: राम लला की प्रतिमा के निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी 

श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट अब भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा के निर्माण व इसकी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर कार्यक्रम बना रहा है। ट्रस्ट को भरोसा है कि जिस तिथि को गर्भगृह में राम लला की स्थापना होगी लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंच सकती है। अगर कार्यक्रम सुव्यवस्थित नहीं होगा तो अफरा-तफरी में हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि अयोध्या के रामनवमी व परिक्रमा मेला में 40 लाख तक की भीड़ जुटती है और कोई अफरा-तफरी नहीं मचती। 

उनका कहना है कि अयोध्या में 5 हजार से ज्यादा मंदिर हैं। ऐसे में भीड़ बंट जाती है लेकिन फिर भी राम मंदिर में दर्शन के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ पहुंच रही है, इसको लेकर ट्रस्ट राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर मजबूत व्यवस्था बनाने को लेकर मंथन कर रहा है। 

Ram mandir nirman in Ayodhya - Satya Hindi
इन्हीं मुद्दों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में रखा गया। बैठक बुधवार को मंदिर ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास के मठ मणिराम छावनी में संपन्‍न हुई। जिसमें मंदिर निर्माण, राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा वाली मूर्ति का निर्माण व भव्‍य मंदिर में इसे स्‍थापित करने की तिथि के साथ आयकर रिटर्न व मंदिर ट्रस्‍ट की नियमावली आदि पर निर्णय किया गया। 

ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बैठक की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि मंदिर के परकोटा व यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण इनकी नींव खुदाई के साथ शुरू हो गया है। मंदिर के निर्माण की गति इसके टाइम स्‍केल के मुताबिक चल रही है और दिसंबर 2023 तक मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्‍होंने बताया ट्रस्‍ट की अगली बैठक अब तीन महीने बाद पुन: अयोध्‍या में ही होगी ।

प्रतिमा को लेकर मंथन

चंपत राय ने बताया कि भव्‍य राम मंदिर में जिस राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी उसके निर्माण को लेकर पिछले दो दिनों से नामी मूर्तिकारों व विशेषज्ञों की टीम ने मंथन कर अपनी रिपोर्ट बैठक में पेश की। उन्‍होंने बताया कि ओडिशा के मूर्तिकार सुदर्शन साहू, कर्नाटक के मनइया वाडिगेर, पुणे के देगलूरकर व देश के एक नामी चित्रकार की टीम ने मूर्ति निर्माण को लेकर मंथन किया। टीम के मुताबिक राम लला की मूर्ति की ऊंचाई साढ़े आठ फुट होनी चाहिए जिससे श्रद्धालु की आंख व राम लला की मूर्ति की आंख एक सीध में आए। साथ ही राम नवमी को 12 बजे दिन में सूर्य की किरण राम लला पर पड़ सके। 

Ram mandir nirman in Ayodhya - Satya Hindi

चंपत राय ने बताया कि पहले अलग-अलग मुद्रा में राम लला की 9 से 12 इंच की मूर्ति मॉडल के तौर पर तैयार कर मूर्तिकार प्रस्‍तुत करेंगे। उसी में से किसी मॉडल को फाइनल किया जाएगा। राम लला की मूर्ति 6 वर्ष के प्रभु राम के बाल्‍य रूप की बनेगी। 30 से 35 फुट की दूरी से दर्शन होगा। ग्रे व नीले रंग के पत्‍थर की प्रतिमा ऐसी होगी जो श्रद्धालुओं के हृदय को स्‍पर्श कर  मोहित कर सके।

तय होगी प्राण प्रतिष्‍ठा की तिथि

मंदिर ट्रस्‍ट की बैठक में भव्‍य मंदिर के गर्भ गृह में राम लला को विराजमान करने की तिथि पर भी चर्चा हुई। राय ने बताया कि 14 जनवरी 2024 की मकर संक्राति के शुभ मू‍हूर्त मे कोई तिथि विद्वान पंडितों से राय लेकर तय की जाएगी। हालांकि उनका कहना था कि विचार यह भी आया है कि दिसंबर 2023 में भी राम लला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्‍ठा की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश से और खबरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दक्षिण के दौरे में दिए गए बयान जिसमें उन्‍होंने लोगों से कहा कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्‍या के लिए टिकट रिजर्व करवा लें क्‍योंकि भव्‍य मंदिर में राम लला विराजमान हो जाएंगे, इसे लेकर जब सवाल किया गया कि क्‍या राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा मंदिर में 1 जनवरी 2024 को ही हो जाएगी, इसके जवाब में चंपत राय ने कहा कि अमित शाह की वजह से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मामले की सुनवाई शुरू हुई, नहीं तो अभी तक इस पर फैसला ही नहीं हुआ होता।अ‍मित शाह देश का सम्‍मान और रक्षा करने वाला खून हैं। मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा में उनके दखल की क्‍या बात है, जो भी तिथि तय होगी प्राण प्र‍तिष्‍ठा करवाई जाएगी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
वी. एन. दास
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें