श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा के निर्माण व इसकी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर कार्यक्रम बना रहा है। ट्रस्ट को भरोसा है कि जिस तिथि को गर्भगृह में राम लला की स्थापना होगी लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंच सकती है।
अगर कार्यक्रम सुव्यवस्थित नहीं होगा तो अफरा-तफरी में हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि अयोध्या के रामनवमी व परिक्रमा मेला में 40 लाख तक की भीड़ जुटती है और कोई अफरा-तफरी नहीं मचती।
अयोध्या: राम लला की प्रतिमा के निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 16 Jan, 2023

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम जारी है। मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा के निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या तैयारी है।
उनका कहना है कि अयोध्या में 5 हजार से ज्यादा मंदिर हैं। ऐसे में भीड़ बंट जाती है लेकिन फिर भी राम मंदिर में दर्शन के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ पहुंच रही है, इसको लेकर ट्रस्ट राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर मजबूत व्यवस्था बनाने को लेकर मंथन कर रहा है।