अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। इसके ग्राउंड फ्लोर को 2024के लोकसभा चुनाव के पहले तैयार कर इसमें राम लला को विराजमान करवा कर दर्शन शुरू करने का प्लान तैयार है। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय की मंशा है कि पीएम मोदी एक बार फिर अयोध्या में आकर राम लला को भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा का अनुष्ठान करें।
अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 22 Dec, 2022

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है। मंदिर निर्माण समिति कब तक इस काम को पूरा कर लेगी और मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैसी तैयारियां हैं, पढ़िए यह रिपोर्ट।
लेकिन जिस तरह से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना लाखों में पहुंच रही उसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट व सरकार के साथ पांव फूल रहे हैं। अब सारी कवायद यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित कर उनकी सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे हैं।