राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अयोध्या में मस्जिद के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन यही जमीन मस्जिद के निर्माण को शुरू करने में सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई है।
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नक्शा कब पास होगा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 19 Nov, 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद के लिए जिस जमीन को आवंटित किया, उसे लेकर किस तरह की आपत्तियां सामने आ रही हैं। मस्जिद का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का कहना है कि इन आपत्तियों को खत्म करने की जिम्मेदारी सरकार की है लेकिन इसमें देर क्यों हो रही है?
यूपी सरकार ने सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद ट्रस्ट आईआईसीएफ को फैसले के बाद ही जमीन भी आवंटित कर दी थी। जिस पर मस्जिद ट्रस्ट ने तेजी से मस्जिद निर्माण के साथ हास्पिटल व रिचर्स सेंटर, कम्युनिटी किचन सहित कई प्रोजेक्ट्स का नक्शा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के जाने-माने आर्किटेक्ट एसएम अख्तर से तैयार करवाया था।
ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन का दावा है कि यह मस्जिद विवादित बाबरी मस्जिद की कोई पहचान नहीं रखेगी।