राम मंदिर की नींव की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल दलित समुदाय से हैं। वह फ़िलहाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। वह मंदिर निर्माण को सामाजिक समरसता की मिसाल मानते हैं। मंदिर के पवित्र कार्यों में प्रमुखता से भागीदारी दिए जाने पर वह बेहद खुश हैं। कामेश्वर चौपाल से हमने यूपी में शूद्रों को मुद्दा बनाकर चल रही राजनीति पर बात की।