अतीक अशरफ मर्डर केस में यूपी सरकार ने 5 पुलिस अफसरों को आज बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि निलंबित किए गए अधिकारी बड़े लेवल के नहीं हैं। प्रयागराज में 15 अप्रैल को पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को उस समय टीवी कैमरे के सामने ताबड़तोड़ गोली मार दी गई, जब वो मीडिया से बात कर रहे थे। आरोपी हत्यारे मीडियाकर्मी बन कर आए थे। गोली मारने के बाद उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए।