अतीक अशरफ डबल मर्डर में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि 14 अप्रैल को भी अतीक अशरफ की हत्या करने की कोशिश की गई थी। नए तथ्य सामने आने से साफ है कि जिस योजनाबद्ध तरीके से अतीक और अशरफ को मारने की योजना बनाई गई थी, उसकी भनक तक यूपी पुलिस को नहीं थी। आमतौर पर किसी बड़े अपराधी को लेकर जब पुलिस इधर-उधर जाती है तो हमेशा आसपास वालों पर नजर रखी जाती है। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। न तो संदिग्ध एक दिन पहले नजर आए और न एक दिन बाद नजर आए। इस तथ्य ने अतीक और उनके भाई के मर्डर के रहस्य को और बढ़ा दिया है कि पुलिस की यह महज लापरवाही थी या जानबूझकर की गई लापरवाही थी।
अतीक-अशरफ को एक दिन पहले भी मारने की कोशिश हुई थीः रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 20 Apr, 2023
पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को एक दिन पहले यानी 14 अप्रैल को भी कोर्ट परिसर में मारने की कोशिश हुई थी। नए तथ्य सामने आने से साफ पता चल रहा है कि यह लापरवाही थी या फिर जानबूझकर की गई लापरवाही थी। इतने दुर्दांत अपराधी का मूवमेंट शूटरों के पास था और पुलिस को हवा तक नहीं थी।
