loader

संभल की जामा मस्जिद की सफाई का आदेश, कोर्ट में पेश ASI की रिपोर्ट क्या है

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार 28 फरवरी को संभल की शाही जामा मस्जिद परिसर की सफाई का आदेश दिया है। हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सफेदी (व्हाइट वॉशिंग) की जरूरत नहीं है। संभल शाही मस्जिद कमेटी ने कहा- वो ASI की रिपोर्ट के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करायेगी।  
गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद, एएसआई ने शुक्रवार को एक निरीक्षण रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। जिसमें कहा गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद को रमजान से पहले सफेदी करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि पूरी मस्जिद एनामल पेंट से ढकी हुई है, जो अच्छी स्थिति में है।  
ताजा ख़बरें
मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में जोर देकर कहा कि सफेदी करना जरूरी है। ASI की रिपोर्ट गलत है। इस पर जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच ने कमेटी को ASI की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया या आपत्तियां दर्ज करने के लिए मंगलवार तक का समय दिया है।  
इस बीच, अदालत ने मस्जिद परिसर की सफाई का आदेश दिया है, जिसमें क्षेत्र के अंदर और आसपास की धूल और घास फूस हटाने का काम शामिल है।  
आपको याद होगा कि गुरुवार को हाई कोर्ट ने ASI से संभल की शाही जामा मस्जिद का निरीक्षण करने को कहा था, ताकि रमजान के महीने से पहले सफेदी और मरम्मत/रखरखाव की जरूरत का आकलन किया जा सके। यह आदेश मस्जिद के प्रबंधन समिति द्वारा दायर एक आवेदन पर पारित किया गया था, जिसमें मस्जिद की सफेदी के काम को लेकर प्रतिवादियों की आपत्तियों को चुनौती दी गई थी।
अदालत में, मस्जिद कमेटी के वरिष्ठ वकील एसएफए नकवी ने तर्क दिया कि ASI अनावश्यक रूप से सफेदी के काम पर आपत्ति जता रहा है, जबकि यह काम करना ASI की ही जिम्मेदारी है। इसके जवाब में, ASI के वकील मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कमेटी के पदाधिकारी ASI के अधिकारियों को मस्जिद परिसर में आने नहीं दे रहे हैं। लेकिन मस्जिद कमेटी ने फौरन ही इसका खंडन कर दिया। मस्जिद कमेटी ने कहा कि हमारे ही लोगों को एसडीएम अंदर जाने से रोक रहे हैं।  
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मना करने के बाद हाई कोर्ट का रुख किया, जिसमें आगामी रमजान से पहले मस्जिद के रखरखाव काम के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई गई थी।  दरअसल, कमेटी ने पहले संबंधित अधिकारियों को मस्जिद में आवश्यक रखरखाव कार्य करने की अपनी योजना के बारे में सूचित किया था। रमज़ान कल 1 मार्च से शुरू हो रहा है। कमेटी का कहना था कि यह सब रोजेदारों की सुविधा के लिए किया जाना है।
उत्तर प्रदेश से और खबरें
कमेटी ने सरकारी अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया कि पारंपरिक अज़ान और रखरखाव की गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध न लगाया जाए। संभल के ASP ने कमेटी से कहा था कि चूंकि मस्जिद एक संरक्षित स्मारक है, इसलिए किसी भी काम को करने से पहले प्रबंधन समिति को ASI से अनुमति लेनी होगी।  
(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें