किसानों के ख़िलाफ़ किस हद तक सरकार और प्रशासन कार्रवाई कर रहे हैं, इसका अंदाज़ा कोर्ट की इस टिप्पणी से लगाया जा सकता है कि उसे यह कहना पड़ा है कि वह प्राकृतिक न्याय के ख़िलाफ़ न जाए। किसान आंदोलन से जुड़े उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले के किसानों से संबंधित यह मामला है।
किसान: HC बोला- प्राकृतिक न्याय के ख़िलाफ़ न जाए प्रशासन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 Feb, 2021
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को ज़िला प्रशासन से कहा है कि वह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ न जाए। कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इसमें कहा गया था कि सीतापुर प्रशासन ने किसानों को नोटिस जारी किया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को ज़िला प्रशासन से प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ न जाने की बात तब कही जब वह एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में कहा गया था कि सीतापुर प्रशासन ने उन किसानों को नोटिस जारी कर बॉन्ड और ज़मानत के पैसे जमा करने के लिए कहा था जिनके पास ट्रैक्टर हैं।