संसद के दोनों सदनों में कृषि क़ानून पर ज़ोरदार बहस चल रही है। कांग्रेस सदस्य ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कृषि क़ानूनों का विरोध करते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी कृषि क़ानूनों को वापस लेना पड़ा था। लेकिन बीजेपी के सदस्यो ने कृषि क़ानूनों को ज़ोरदार बचाव किया है। उन्होंने इसे बनाए रखने पर ज़ोर देते हुए कहा है कि इससे किसानों को फ़ायदा होगा।