उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है
लेकिन अभी से नेताओं के बयान तीखे होते जा रहे हैं।
मोदी के बयान पर अखिलेश का सवाल - मुख्य योगी कौन है ?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 18 Dec, 2021
प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों और बयानों ने यूपी का सियासी माहौल गरमा दिया है। शाहजहांपुर में शनिवार को मोदी ने योगी को उपयोगी बताया तो अखिलेश यादव ने कुछ देर बाद ही पलटवार किया और योगी सरकार को अनुपयोगी बता डाला।

मोदी ने आज शाहजहांपुर
की रैली में योगी को उपयोगी बताया तो जवाब में रायबरेली से सपा सुप्रीमो
अखिलेश यादव ने योगी को अनुपयोगी बताया।
मोदी आज शाहजहांपुर में थे। वहां उन्होंने कहा कि
उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार का रहना ज़रूरी है। उन्होंने कहा
कि आज पूरी जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी।