समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रहे हैं। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में उनकी सक्रियता और पत्नी डिंपल यादव को मिली जीत के बाद माना जा रहा था कि वो अब फिर से चुप होकर बैठ जाएंगे। लेकिन अब अखिलेश 2024 की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। पार्टी को नए सिरे से सक्रिय करने के लिए अब वो पूरे यूपी का दौरा शुरू करने जा रहे हैं। चाचा शिवपाल सिंह यादव से शीत युद्ध थमने के बाद भी अखिलेश काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं।