बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक तरह से अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है। नीतीश ने कहा है कि 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नीतीश के तेजस्वी प्रेम ने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है।

2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी विपक्ष के कई नेताओं ने नीतीश से बीजेपी विरोधी मोर्चा का नेतृत्व करने की अपील की। लेकिन वह तैयार नहीं हुए। बीजेपी से नीतीश का दूसरी बार मोहभंग 2022 में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद हुआ। नीतीश फिर से लालू यादव के साथ आ गए। इस बार वह राष्ट्रीय राजनीति में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
चर्चा ये हो रही है कि 71 वर्ष के हो चुके नीतीश अब राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं या फिर केंद्रीय राजनीति में आकर 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी विरोधी दलों का नेतृत्व करना चाहते हैं।
हाल में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी विरोधी कई पार्टियों के नेताओं से नीतीश ने दिल्ली में मुलाक़ात की थी। कहा जा रहा है कि इसके बाद से नीतीश केंद्रीय राजनीति में ज़्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक