अखिलेश यादव ने काशी मंदिर में पुजारी की पोशाक में पुलिस लगाए जाने के निर्देश की आलोचना की है। प्रशासन ने एक आदेश निकालकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों को पुजारियों की पोशाक पहनने का निर्देश दिया है।
काशी विश्वनाथ में पुजारियों के वेश में पुलिस, अखिलेश ने की आलोचना
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Apr, 2024
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुरुष पुलिसकर्मी धोती-कुर्ता में, मस्तक पर त्रिपुंड लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए दिखे। अखिलेश ने पूछा कि ये किस मैन्युअल के हिसाब से सही है?

इस निर्देश की पालना में अब मंदिर में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पुजारी की वेशभूषा में तैनात किए गए हैं। मंदिर में पुरुष पुलिसकर्मियों को धोती-कुर्ता में और मस्तक पर त्रिपुंड लगाए हुए देखा गया। इसके साथ ही वे गले में रुद्राक्ष की माला धारण किए हुए हैं। महिला पुलिसकर्मी सलवार कुर्ता पहने हुए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उस आदेश की निंदा की जिसमें पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में तैनात करने का निर्देश दिया गया है।