अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर यूपी के बहराइच में दंगे और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने यह आरोप लगाने के लिए एक मीडिया रिपोर्ट और बीजेपी विधायक की एफ़आईआर को आधार बनाया है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने फिर से बीजेपी पर बड़ा हमला किया।
अखिलेश यादव का आरोप- 'बहराइच हिंसा में बीजेपी का हाथ'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
बहराइच में पिछले दिनों दुर्गा पूजा शोभायात्रा में हिंसा क्यों हुई? आख़िर इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? अखिलेश यादव ने इसको लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

सपा प्रमुख अखिलेश ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले 'दैनिक भास्कर' के एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट को साझ़ा करते हुए कहा, 'धिक्कार है ऐसी भाजपाई राजनीति और सत्ता की भाजपाई भूख पर जो सियासत के लिए देश के भाईचारे के बीच दंगा कराने की साज़िश करती है। बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं, जिनसे भाजपा मुँह दिखाने लायक नहीं रही है।' उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा के विधायक ही भाजपाइयों पर साज़िश करने की एफ़आईआर करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं।