क्या अयोध्या के बाद अब मथुरा और वाराणसी की बारी है? क्या रामजन्मभूमि विवाद के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्णजन्मभूमि मंदिर के लिए आन्दोलन शुरू होने वाला है? ये सवाल इसलिए उठते हैं कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा है कि वह इन दो मंदिरों के लिए क़ानूनी लड़ाई शुरू करने जा रही है।