मुंबई की एक अदालत ने फ़िल्म अभिनेत्री रिया च्रक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसके बाद कंगना के वकील की ओर से जमानत अर्जी लगाई थी लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर लिया था। बीते तीन दिनों से एनसीबी उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। रिया पर ड्रग्स की ख़रीद का आरोप है।