केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (टेनी महाराज) के जिले लखीमपुर खीरी की आठ विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान है। पिछली बार यहां आठों सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं। इस बार तस्वीर बदली हुई है। तमाम कारक हैं, तमाम इश्यू हैं और अंदर-बाहर के बदले हुए समीकरण हैं।