केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (टेनी महाराज) के जिले लखीमपुर खीरी की आठ विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान है। पिछली बार यहां आठों सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं। इस बार तस्वीर बदली हुई है। तमाम कारक हैं, तमाम इश्यू हैं और अंदर-बाहर के बदले हुए समीकरण हैं।
चौथा चरण : विधानसभा चुनाव में क्यों नहीं हिस्सा ले रहे टेनी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 22 Feb, 2022

उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्या अजय मिश्रा टेनी के बीजेपी के प्रचार में आने के कारण पार्टी को कोई नुकसान हो सकता है? शायद इसीलिए वह चुनाव प्रचार से गायब हैं।
ऊपर से तिकोनिया की घटना जहां 3 अक्टूबर को टेनी महाराज के पुत्र आशीष मिश्रा ने धरना देने के लिए एकत्र हुए किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और इसमें 4 किसानों व एक पत्रकार की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित किसानों ने एक जीप में सवार तीन लोगों को मार दिया था। इस मामले गिरफ्तार हुए आशीष मिश्रा को बीती 10 फरवरी को जमानत मिल गई और वे रिहा हो गए।
तिकोनिया कांड के राजनीतिक असर का अंदाजा तीन बातों से लगाया जा सकता है -
लेखक पत्रकार हैं और कनाडा की विंडसर यूनिवर्सिटी के रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आईआईएम-लखनऊ में रिसर्चर रह चुके हैं।