आम आदमी पार्टी (आप) ने एलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह एलान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताक़त के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उत्तर प्रदेश में छह महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं।