“
मैंने भारत का विस्तृत भ्रमण किया और मैंने ऐसा एक भी आदमी नहीं देखा जो भीखमंगा हो या जो चोर हो। ऐसी पूंजी हमने इस देश में देखी, ऐसा उच्च नैतिक मूल्य देखा, ऐसे प्रखर लोग देखे कि मुझे लगता नहीं है कि हम कभी भी इस देश को जीत सकते हैं, जब तक इस राष्ट्र की कमर, जो इसकी संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत में निहित है, नहीं तोड़ देते।
मैकॉले का कथित भाषण
“
लिहाज़ा, मैं प्रस्तावित करता हूँ कि हम इसकी प्राचीन शिक्षा पद्धति और संस्कृति को बदलें, क्योंकि अगर ये भारतीय यह सोचने लगें कि हर वह चीज जो विदेशी है और अंग्रेज़ी है वह उनकी अपनी चीजों से अच्छी और महान है तो उनका आत्म-सम्मान और उनकी संस्कृति ख़त्म होगी और (तब) वे वही होंगे तो हम उन्हें होने देना चाहते हैं- एक सचमुच का ग़ुलाम राष्ट्र।
मैकॉले का कथित भाषण
- झूठ 1 : जिस तारीख़ और जगह (ब्रिटिश पार्लियामेंट) का यह भाषण बताया जा रहा है, मैकॉले उसके आठ महीने पहले 10 जून, 1834 को वह तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक के बुलावे पर भारत आ चुके थे। लिहाज़ा ब्रिटिश संसद में उनके भाषण देने का प्रश्न ही नहीं उठता।
- झूठ 2 : मैकॉले ने पूरा भारत भ्रमण किया ही नहीं था।
- झूठ 3 : फिर जिस देश में भीख माँगना एक संस्थागत स्वरूप में हो, जिसमें दान-पुण्य हो और भीख माँगना आदिकाल से चला आ रहा हो उस देश में किसी काल खंड में एक भी भिखारी पूरे देश में न दिखे यह संभव है? और वह भी तब जब ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने 86 साल के वर्चस्व में भारत के उद्योग, शिल्प और उससे जुड़ी ‘समृद्धि’ ख़त्म कर दी हो?
- झूठ 4 : मैकॉले को पूरे भारत में चोर या चोरी की एक भी घटना नहीं मिली जबकि उस काल में मेजर जनरल स्लीमन ने पिंडारियों (लुटेरों) के ख़िलाफ़ देशव्यापी अभियान चला रखा था? पिंडारियों की लूट और हत्या उस समय की सबसे बड़ी समस्या मानी जाती थी।
- झूठ 5 : मैकॉले घोर नस्लवादी थे और ग़ैर-यूरोपीय लोगों, ख़ास कर भारतीयों, के ज्ञान के प्रति उसमें ज़बरदस्त हिकारत का भाव था। जो मैकाले यह कह सकता है समूचा भारतीय ज्ञान ब्रिटेन की किसी छोटी सी लाइब्रेरी की छोटी सी अलमारी में बंद किताबों से भी कम है, वह कैसे कह सकता है कि इस देश के लोगों में अद्भुत मेधा है, परिष्कृत संस्कृति और अप्रतिम नैतिकता है?
- झूठ 6 : उस समय तक अधिकांश भारत अंग्रेजों के कब्जे में आ चुका था और इसकी कमर तोड़ने के लिए इसकी संस्कृति और उस संस्कृति के प्रति समाज की प्रतिबद्धता की कमर तोड़ने की ज़रुरत हीं नहीं थी.
- झूठ 7 : जिन अंग्रेज़ी शब्दों का प्रयोग भाषण में बताया गया है वे शब्द मैकॉले के ज़माने में प्रचलित नहीं थे। फिर वर्तनी और व्याकरण की भी अशुद्धियाँ स्पष्ट हैं, मैकॉले साहित्यकार भी थे और उनकी कविताएँ स्तरीय होती थीं।
क्या कहा था मैकॉले ने?
भारत आने के पहले ब्रिटिश संसद में दिनांक 10 जुलाई, 1833 को दिए अपने लम्बे भाषण में मैकॉले ने अपना ध्येय व अपनी अवधारणा प्रस्तुत की और अपेक्षा की कि सरकार की नीतियाँ उन्हीं के अनुरूप हों। मैकॉले का मिशन भारतीय समाज को मॉडर्न शिक्षा से आधुनिक सोच की ओर ले जाना और उससे उनके अन्दर नए प्रजातान्त्रिक संस्थाओं के प्रति झुकाव बढ़ाना और अंत में स्वतन्त्रता की मांग करना था।“
हमारे लिए यह बेहतर होगा कि एक कुशासित प्रजा के बजाय एक सुशासित समाज से जो हमसे स्वतंत्र शासन में अपने राजाओं द्वारा शासित हो, व्यापार करें, यह प्रजा ग़रीब रहे तो हमारा उद्योग भी नहीं पनपेगा। एक सभी समाज से व्यापार करना अज्ञानी और ग़रीब प्रजा पर शासन करने से बेहतर होगा....... क्या हम यह चाहते हैं कि भारत की जनता अज्ञान के गर्त में डूबी रहे ताकि हम उन पर शासन करते रहें? क्या हम उनकी अपेक्षाओं को उभारे बगैर उन्हें शिक्षित कर सकेंगें? ज्ञान होगा तो वे भी यूरोपीय संस्थाओं (प्रजातांत्रिक संस्थाओं ) की चाह करने लगेंगे।
थॉमस बैबिंग्टन मैकॉले
“
ऐसा दिन कब आयेगा मैं नहीं कह सकता लेकिन मैं कभी भी इस तरह की भारतीय जनता की कोशिश (स्व-शासन की) को न तो रोकूंगा न धीमा करना चाहूँगा। जिस दिन ऐसा होगा .... कि भारत की जनता नागरिक अधिकारों के लिए सोचने लगेगी, वह ब्रिटेन के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा।
थॉमस बैबिंग्टन मैकॉले
सच क्या है?
लॉर्ड मैकॉले का 2, फ़रवरी का भाषण एक लिखित रिपोर्ट के रूप में था, जो उन्होंने तत्कालीन वाइसराय के परिषद् के शिक्षा सदस्य के रूप में अपने मिनट्स में दिया था। उस रिपोर्ट में भी मैकॉले की कोशिश थी कि देश को वैज्ञानिक सोच की ओर उन्मुख कराया जाये और उन्हें आधुनिक विकास का लाभ मिले। यह बात सही है कि भाषण के अंश में उन्होंने भारतीय संस्कृति और ज्ञान को हिकारत से देखा और अंग्रेज़ी और विज्ञान पढाए जाने की वकालत की। पर उन्होंने ऐसा कहने के लिए आंकड़े दिए। उन्होंने ने बताया कि उनके पास सैकड़ों युवाओं के शिकायती पत्र आये हैं कि शासन से मिले वजीफ़े से वे केवल संस्कृत या अरबी की पढाई कर अपने जीवन के 12 साल बर्बाद कर चुके हैं। उन्हें न तो गाँव में इज्ज़त मिल सकी है न हीं कहीं नौकरी।मैकाले ने परिषद् के सदस्यों को बताया कि किस तरह पिछले २१ साल से अंग्रेज़ सरकार हर साल एक लाख रुपये शिक्षा के विकास के लिए देती है। संस्कृत और अरबी की किताबें गोदामों में दीमक के हवाले हैं, क्योंकि कोई इसे मुफ़्त में भी लेने को तैयार नहीं है।
अपनी राय बतायें