राजनीतिक एकीकरण की शब्दावली में पार्टियों के नारों से काडर और अनुयायियों में एकता बढ़ती है। पर इस चुनाव में वे क़त्ल, उन्माद और विभाजनकारी उत्तेजना जैसे शब्दों के हिस्सा बन गए हैं। उत्तर और पश्चिम भारत में ‘राम राम जी’ अभिवादन का सबसे आम और सबसे ग़ैर-सांप्रदायिक तरीका है। कई हिन्दू और सफ़ेद कपडे पहने मुसलमान कई बार एक दूसरे से हाथ नहीं मिला सकते, लेकिन एक-दूसरे को राम राम करते हैं।