देश में इस समय जहरीली हवा चल रही है। कहीं धर्म संसद में  समुदाय विशेष के नरसंहार की धमकी दी जाती है तो कहीं चर्च में हिन्दू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप लगता है। लेकिन इन्हीं विवादों के बीच बेलुड़ मठ से असल भारत की तस्वीर आज सामने आई है।